भाजपा नेता ने कार्यालय में ही पत्नी को पीटा, पद से हटाए गए, जाँच शुरू (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को अपनी पार्टी के नेता आजाद सिंह को भरे ऑफिस में अपनी पत्नी को थप्पड़ मारने के कारण सभी पदों से हटा दिया है। आजाद महरौली जिला अध्यक्ष थे। आजाद की पत्नी भी भाजपा की नेता हैं।

आजाद ने ऑफिस में सभी के सामने अपनी पत्नी सरिता चौधरी को चांटा मार दिया। इस पर साउथ दिल्ली की पूर्व मेयर सरिता चौधरी ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची नॉर्थ एवेन्यू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
Delhi BJP leader Azad Singh slapped his wife in front of state party office. @BJP4Delhi @BJP4India pic.twitter.com/SsF566Gm48
— Anish Singh (@anishsingh21) September 19, 2019
तिवारी के आदेश के बाद विकास तंवर को जिले का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिल्ली भाजपा का कोई नेता इस पर बात करने को तैयार नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो आजाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आने के बाद सरिता चौधरी और सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और दोनों चुपचाप वहां से निकल गए। इस पूरे थप्पड़ कांड में प्रदेश के टॉप नेताओं ने भी चुप्पी साथ ली है। कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
जानकारी के अनुसार प्रकाश जावड़ेकर विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली प्रभारी हैं। उन्होंने पंत मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बैठक बुलाई थी। बैठक से बाहर आते ही आजाद और सरित में झगड़ा शुरू हो गया और बात थप्पड़ तक पहुंच गई। पार्टी महासचिव राजेश भाटिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के निर्देश पर आजाद को महरौली जिला अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। साथ ही घटना की जांच के लिए समिति गठित की गई है।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
