दिल्ली धमाका के बाद बिहार चुनाव में अलर्ट जारी,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
AJ डेस्क :बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर दिल्ली में धमाके की खबर आई। आज बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इन सीटों पर 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। देखें हर अपडेट।
दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद बिहार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। जहां चुनाव में हैं, वहां विशेष सावधानी बरती जा रही है। बिहार डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां पहले चरण से भी ज़्यादा कड़ी हैं। जिन ज़िलों में मतदान होगा, उनमें से कुछ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हैं, जैसे भारत-नेपाल सीमा से लगे सात ज़िले। अंतरराज्यीय सीमा से लगे ज़िलों में भी चुनाव हो रहे हैं। इन राज्यों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और इन राज्यों के डीजीपी से बातचीत भी हो चुकी है। डीजीपी ने कहा कि आम लोगों से अपील है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें, कुछ भी संदिग्ध गतिविधि महसूस होने पर पुलिस को फौरन जानकारी दें।
