” हाय रे गरीबी “:दो बच्चे और पत्नी की हत्या कर खुद भी दे दी जान
AJ डेस्क: झारखण्ड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मामला हत्या से जुड़ा हुआ है। जहां आर्थिक तंगी के कारण पिता ने अपने बच्चे के साथ पत्नी को गला घोंट कर मार दी और खुद फांसी से लटक गया।जहाँ पुलिस ने पति-पत्नी और उसके दो बच्चे का शव बरामद किया गया है. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस के साथ एसपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई है. यह घटना दुमका जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर पर हुई है.
हत्या की मामले की पुष्टि करते हुये एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मे यह हत्या प्रतीत होता है जिसे पिता ने ही अंजाम दिया था.
पत्नी और दोनों बच्चे का शव घर से बरामद किया गया है. जबकि पति की डेडबॉडी घर से थोड़ी दूर एक खेत में मिला है. जिसके गले पर रस्सी के निशान मिले हैं. मृतकों की पहचान बीरेंद्र कुमार (32) पति, आरती कुमारी (27) पत्नी, विराज कुमार (02) पुत्र और रूही कुमारी (04) पुत्री के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र के एक बच्चा बीमार था उसके दिल मे एक छेद थी लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह इलाज नहीं करा पा रहा था. हलाकि ससुराल वाले इलाज के लिये बच्चे को बंगलौर ले जाने वाले थे लेकिन अचानक पति अपने बच्चे को ससुराल से लौटा कर ले आया और फिर पत्नी बच्चे की हत्या की और फिर खुद पेड़ से लटक गया. बाद मे मृतक के पिता पेड़ से हटा कर उसे डर से खेत पर लिटा दिया.
