कोरोना वायरस से अब तक 304 की मौत, शव के अंतिम दर्शन पर पाबंदी
AJ डेस्क: चीन ने रविवार को कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए इस बीमारी से मरने वालों को दफनाने, जलाने या अंतिम संस्कार करने पर रोक लगा दी है। कोरोनावायरस से चीन में अबतक 304 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग, नागरिक मामले मंत्रालय और जन सुरक्षा मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार, “शवों का अंतिम संस्कार उनके स्थान के नजदीक ही शवदाह गृहों में किया जाना चाहिए, उन्हें एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में नहीं ले जाया जा सकता और उन्हें दफनाकर या अन्य साधनों से संरक्षित नहीं किया जा सकता।”
समाचार सूत्रों के अनुसार, अंतिम दर्शन कार्यक्रम जैसी परंपराओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और शवों का संक्रमणरहित होना चाहिए और उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सीलबंद बैग में रखना चाहिए, जिसे बाद में खोला न जा सके। शवों को लाने के लिए शवदाह गृहों द्वारा कर्मी और वाहन भी भेजने चाहिए और उसका मार्ग पहले से तय किया गया हो।
इस वायरस से अब तक चीन में 304 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में भी कोरोनावायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। चीन के बाहर इस वायरस से मौत का यह पहला मामला है। चीन समेत दुनिया के विभान्न हिस्सों में 14 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। फिलीपींस में जिस व्यक्ति की मौत हुई, वह मध्य चीनी शहर वुहान से था। फिलीपींस के इस व्यक्ति को 25 जनवरी को मनीला में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार को उसकी मौत हो गई। भारत के केरल में भी एक अन्य कोरोना संक्रमित मरीज का पता चला है। इसके अलावा भारत में लगभग पौने दो हजार लोग निगरानी सूची में हैं। लेकिन अभी तक दो लोगों को छोड़कर कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
