टीम इंडिया में धोनी की वापसी आसान नही- कपिल देव

AJ डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी लंबे समय से क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल धोनी को केंद्रीय अनुबंध भी नहीं दिया है। 2019 आईसीसी विश्‍व कप के सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के हाथों शिकस्‍त झेलने के बाद धोनी छुट्टी पर हैं और इसकी वजह से उनके भविष्‍य पर कई तरह की बहस और सवाल किए जा रहे हैं। इस मामले पर प्रकाश डालते हुए 1983 विश्‍व कप विजेता टीम के कप्‍तान कपिल देव ने कहा कि धोनी की भारतीय टीम में वापसी मुश्किल नजर आती है क्‍योंकि उन्‍होंने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेली है। देव ने कहा कि ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए उन्‍हें चुनना आसान नहीं होगा भले ही धोनी अपनी उपलब्‍धता क्‍यों न दिखाएं।

 

 

कपिल देव ने एबीपी न्‍यूज से बातचीत में कहा, ‘अगर आपने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेली है तो मुझे नहीं लगता कि किसी भी कीमत पर आपकी वापसी हो सकती है। मगर उनके पास आईपीएल है। वहां उनका फॉर्म मायने रखेगा। चयनकर्ता भी देख सकेंगे कि देश के लिए सर्वश्रेष्‍ठ क्‍या होगा। धोनी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन जब आप 6-7 महीने नहीं खेले, तो आप सभी के दिमाग में संदेह छोड़ देते हैं। इससे काफी विचार-विमर्श होने लगता है, जो नहीं होना चाहिए।’

 

 

आगामी आईपीएल कई भारतीय खिलाड़‍ियों के लिए महत्‍वपूर्ण रहने वाला है क्‍योंकि चयनकर्ता इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्‍व कप के लिए सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी चुनने के लिए ध्‍यान लगाएंगे। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने आईएएनएस से कहा था, ‘यह तब निर्भर करेगा कि धोनी कब क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे और आईपीएल में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। अन्‍य लोग विकेटकीपिंग में कैसा प्रदर्शन करते हैं और धोनी के फॉर्म के विपरीत अन्‍य लोगों का फॉर्म कैसा रहता है। आईपीएल भव्‍य टूर्नामेंट है, जो आखिरी टूर्नामेंट भी साबित होगा। इसके बाद आपको 15 खिलाड़ी चुनने ही होंगे।’

 

 

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »