कोल इंडिया की सभी कम्पनिया आर्थिक संतुलन बनाए रखा, बीसीसीएल का भविष्य उज्ज्वल- कोयला सचिव
AJ डेस्क: कोविड 19 के चलते पुरे देश दुनियां कि आर्थिक स्थिति में गिरावट आयी है। इसके बाद भी कोल इंडिया ने समस्याओं से जूझते हुए सभी अनुसंगियो को आर्थिक मामले में संतुलित बनाकर रखा। कोरोना का प्रभाव जैसे-जैसे कम हो रहा है कोयला उद्योग से संकट के बादल भी छंट रहे है। आने वाले दिनों में बीसीसीएल अच्छा परफॉर्मेस करेगी। यह बातें गुरुवार को धनबाद के लोदना एरिया पहुंचे भारत सरकार के कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने कही। वह लोदना क्षेत्र के अग्निप्र भावित एनटीएसटी जीनागोरा परियोजना तथा ओबी डंप पर बनी गोकुल पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
निरीक्षण के पूर्व कोयला सचिव अनिल कुमार जैन और कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल अधिकारियों के साथ जियलगौरा गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां सीआईएसएफ के जवानों ने कोयला सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गेस्ट हाउस में भोजन के पश्चात अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इसके बाद करीब 45 मिनट तक उन्होंने परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना के चलते पावर प्लांट में कोयले कि मांग कम हुइ है लेकिन पिछले महीने से डिसपेच के लिए कोयले कि मांग बढ़ी है। उन्होंने बताया कि पावर प्लांटों ने पहले से कोयला स्टॉक रखा था। अन्यथा कोरोना काल में बिजली कि समस्या आ सकती थी, लेकिन कोरोना काल के दौरान भी लोगों को तथा उधमियों को पर्याप्त बिजली मिलती रही है।
उन्होंने बीसीसीएल में बढ़ते कोयला स्टॉक के मामले पर कहा कि डिस्पैच बढ़ाने के लिए यहां के सीएमडी सरल ऑक्शन योजना पर काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि वे बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित तरीके से पुनर्वास करने की जरेडा कि प्लान को गति देने एवं कंपनी को पुनर्जीवित करने कि दिशा में काम करने पर अधिकारियों संग मंथन करेंगे। परियोजना निरीक्षण के दौरान श्री जैन ने परियोजना में अपर्याप्त सुरक्षा को देखकर स्थानीय अधिकारी पर भड़कते हुए सिस्टम से कार्य करने एवं कोयला उत्पादन को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होने कंपनी कि आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए अधिकारी और कर्मी कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने कि भी हिदायत दिया।

श्री जैन ने कोल इंडिया अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रमोद अग्रवाल के साथ अधिकारियों के काफिले के साथ ओबी डंप पर विभागीय स्तर से निर्माण कि गयी गोकुल पार्क का निरीक्षण कर अधिकारियों और उनके टीम की प्रशंसा करते हुए पार्क क्षेत्र का दायरा और बढ़ाकर उसमें लोगों के लिए मनोरंजन के साधन और रेस्टूरेंट बनाने समेत पार्क को और विकसित कर जनता के लिए समर्पित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीएल के अन्य नौ क्षेत्रों में भी ओबी डंप पर पार्क निर्माण व विकसित करने कि उच्च प्रबंधन कि योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस दौरान कोल सचिव श्री जैन, कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल और धनबाद के डीसी उमाशंकर सिंह समेत कई अधिकारियों ने गोकुल पार्क में पौधा रोपण किया।
कोयला सचिव के साथ दौरे में कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, डीसी उमाशंकर सिंह, निदेशक राकेश कुमार, चंचल गोस्वामी तकनीकि परियोजना एंड योजना, सीवीओ कुमार अनिमेष, डीपी मल्लिका अर्जुन, सीआईएसएफ के डीआईजी पी रमण, निरीक्षक डी देवनाथ, जरेडा के जी एम पीके दुबे, जीएम जीडी निगम, जीएम सेफ्टी ए के सिंह, चीफ मैनेजर कोयला भवन मिथलेश कुमार, डीएसपी ए के सिन्हा सीओ राजेश कुमार, पर्यावरण विभाग के अभियंता रंजीत कुमार, डीके भगत, पीओ पंकज कुमार, एस के शाहू, ज्ञानेश्वर प्रसाद, आनंद प्रकाश आदि मौजूद थे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
