धनबाद में ठेकेदार के घर पर चली गोली, पुलिस हुई रेस
AJ डेस्क: धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी स्थित एमआईजी फ्लैट संख्या- 24 को टारगेट करते हुए अज्ञात अपराधियों ने चार गोलियां चलाई है। उक्त फ्लैट पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार राम प्रवेश सिंह का बताया जा रहा है। सोमवार को हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धनबाद सदर थाना की पुलिस व डीएसपी अमर कुमार पांडे खुद मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। बताया जा रहा है कि मौके से पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किया है। इस घटना में घर के सदस्य बाल बाल बच गए। अन्यथा बाइक सवार अपराधियों द्वारा चलाई गई गोलियों का कोई भी शिकार हो सकता था।
