केंदुआ डीह में मिला दो शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
AJ डेस्क: धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर में रविवार की सुबह अलग अलग जगहों पर दो युवकों का शव मिला। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना की खबर से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
मृतकों की पहचान गोधरा 15 नम्बर निवासी चालक राजीव गोप एवं धनसार स्थित सीआईएसएफ कालोनी निवासी विक्की चौहान (20) के रूप में की गई है। दोनों युवकों का शव अलग-अलग जगहों से बरामद हुआ है। राजीव का शव कुसुंडा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के बगल में पड़ी मिली तो वहीं विक्की का शव वहाँ से करीब आधा किमी दूर एक खेत से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक विक्की चौहान शनिवार की रात करीब 11 बजे तक अपनी बाइक के साथ मुहल्ले में ही देखा गया है।
जांच के दौरान धनसार के नई दिल्ली पुल के पास खून का धब्बा मिला है। आशंका जताई जा रही है कि इसी जगह अपराधियों द्वारा युवकों की हत्या की गई है। विक्की का बाइक भी गायब होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
