‘हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ’ : सीएम के खिलाफ भड़ास निकाला भाजपाइयों ने

AJ डेस्क: ‘हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ’ कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज धनबाद पहुंचे। जहां उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा। रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे हेमंत ने ठगा नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में यह सरकार ना सिर्फ खनिज संपदा को लूट रही है, बल्कि हमारी महिलाओं की इज्जत भी लूटवा रही है।
कार्यक्रम में मौजूद मीरा कुमार ने हेमंत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह सरकार पत्थर चोर, गिट्टी चोर और कोयला चोर है। जब ईडी ने इसकी गर्दन दवाई तो इन्हें मूलवासी और आदिवासी दिखाई देने लगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने मूल निवासी और आदिवासी को भी ठगने का काम किया है। 1932 लागू तो कर दिया गया, लेकिन इन्हें नियोजन नीति के तहत नहीं जोड़ा। जिससे झारखंड के मूल निवासी को नियोजन का लाभ नहीं मिल पाएगा।
बता दें कि इस कार्यक्रम में भाजपा के विधायक समेत कई बड़े नेता कार्यक्रम में अपनी-अपने रैली लेकर रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर पहुंचे और हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।