जीडीपी में कोल इंडिया की दस प्रतिशत सहभागिता- कोयला राज्य मंत्री
AJ डेस्क: केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे एक दिवसीय दौरे पर आज धनबाद पहुंचे। अपने दौरे के दौरान वो सबसे पहले कोयला नगर स्थित बीसीसीएल मुख्यालय के समीप बने शहीद स्मारक पर पहुंच उन्होंने शहीदों को नमन किया। इसके बाद उन्हें बीसीसीएल की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके बाद केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री बीसीसीएल के कोयला खदानों को देखने निकल गए। वो बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र के अग्निप्रभावित क्षेत्र बाँसजोड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता सहित बीसीसीएल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
अग्निप्रभावित क्षेत्र बाँसजोड़ा के निरीक्षण के बाद केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री का काफिला बीसीसीएल के अत्याधुनिक खदान मुनीडीह पहंचा। यहाँ अंडरग्राउंड माइंस के निरीक्षण से पूर्व कोयला मंत्री ने सुरक्षा के मद्देनजर ड्रेसअप किया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की जीडीपी में कोल इंडिया की 10 प्रतिशत की सहभागिता है। कोल इंडिया दिन प्रतिदिन विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि कोल इंडिया के कोयला से पूरा देश रौशन है, लेकिन झारखंड में बिजली की समस्या यथावत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार बिजली खरीद ही नहीं पाती, जिस पावर सेक्टर से बिजली खरीदना है, उसे झारखंड सरकार समय पर पेमेंट ही नहीं कर पाती है। ऐसे में बिजली का आना-जाना, बिजली कटना जैसी समस्याएं लगी रहती हैं। केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री ने कहा कि कोल इंडिया के पास इस प्रदेश के विकास के लिए भी राशि है।
