मायुम व रोटरी क्लब ने सर्वाइकल कैंसर टीका करण शिविर का आयोजन किया
AJ डेस्क: धनबाद मारवाड़ी युवा मंच ने रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद के सहयोग से बालाजी मेडिकल्स, जी.टी. रोड में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में 75 से ज़्यादा लोगों को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) से जुड़े कैंसर को रोकना था। यह पहल स्थानीय समुदाय में जागरूकता फैलाने और समय रहते निवारक स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान है। इस कार्यक्रम में उपलब्ध सदस्य- शैलेश बंसल (गोविंदपुर अध्यक्ष), अभिषेक अग्रवाल (अध्यक्ष सरायढेला), आदित्य अग्रवाल (उपाध्यक्ष झारखंड), नवल उपाध्या (अध्यक्ष रोटरी), बजरंग अग्रवाल( पूर्व उपाध्यक्ष), विवेक लोधा, स्नेहा अग्रवाल (सहायक सचिव झारखंड), राजीव गोयल, वरुण अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, पायल मित्तल, नेहा बंसल, डॉ उर्मी अग्रवाल, गौरव बिंदल, ऋत्विक दुदानी , शंभु अग्रवाल और कई अधिक उपलब्ध थे।
