ट्रैफिक नियम कड़ाई से लागू कर सड़क हादसा पर नियंत्रण पाना होगा- सांसद
AJ डेस्क: धनबाद समाहरणालय के सभागार में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता खुद धनबाद के सांसद कर रहे थे। इस बैठक में जिले से होकर गुजरने वाली एनएच-2 और एनएच-32 पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाई जाए सहित कुल 15 बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श कर जरुरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
इस बैठक में आए दिन एनएच-2 और एनएच-32 पर होने वाली सड़क दुर्घटना का मामला विशेष रूप से छाया रहा। इसपर काफी विचार विमर्श के बाद इन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इन सड़कों पर साइन बोर्ड, बेरिकेटिंग, सोलर ब्लिंकर की व्यवस्था तथा सीट बेल्ट, हेलमेट आदि के लिए जिले में सघन वाहन जाँच अभियान चलाने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया। साथ ही शहर में मौत बनकर दौड़ती ट्रक और हाइवा समेत सभी बड़े वाहनों पर भी नकेल कसने की बात कही गई। ख़ास कर इन वाहनों को नाबालिगों द्वारा चलाए जाने पर संबंधित विभाग को जाँच अभियान चला उनपर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी बड़े वाहनों पर नाईट रेडियम रिफ्लेक्टिंग टेप लगाने एवम इसका पालन नहीं करने वालों पर क़ानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई।

इसके अलावे कोलकाता, मुंबई ओवरब्रिज कांड से सबक लेते हुए समिति ने जिले के तमाम ओवरब्रिज, रेलवे ओवरब्रिज, तमाम फ्लाईओवर की सुरक्षात्मक समीक्षा करने पर जोर दिया गया। इसके अलावे हिट एंड रन के मामलों में आश्रितों को जल्द मुआवजा देने, वाहनों के नंबर प्लेट का दुरूपयोग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
वहीं इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केवल नो पार्किंग जोन बनाने से इसका समाधान नहीं हो सकता, इसके साथ साथ लोगों के लिए पार्किंग जोन की भी व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी, तभी कुछ हद तक जाम से मुक्ति मिल सकती है। जिसके बाद समिति ने शहर में जगह-जगह नए पार्किंग जोन बनाने का फैसला लिया।
वहीं इस विशेष बैठक में संसद के अलावे एसएसपी, डीएसपी, डीटीओ, एसडीएम, डीडीसी, एनएचएआई, आरसीडी, एसएचएजे के अधिकारी और सड़क सुरक्षा सेल के सदस्य मौजूद थे।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
