सरायढेला में जमीन कारोबारी को गोलियों से भून डाला, हत्यारे फरार
AJ डेस्क: जमीन कारोबारी समीर मण्डल की आज दिनदहाड़े हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में आज गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। रिहायशी इलाके में दुःसाहस का परिचय देते हुए अपराधियों ने पिस्टल का पूरा मैगजीन समीर पर खाली कर दिया। पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है। घटना के पीछे जमीन विवाद को एक कारण माना जा रहा है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
सरायढेला थाना क्षेत्र के बीर कुंवर सिंह नगर में श्यामा अपार्टमेंट में समीर मण्डल लगभग एक महीने पहले शिफ्ट किया था। आज दोपहर में वह बाहरी काम निबटा कर अपने घर लौट रहा था। श्यामा अपार्टमेंट से लगभग 50 फीट पहले हत्यारों ने उसकी गाड़ी रोकवायी। कार का शीशा उतार अभी समीर कुछ समझने जानने की कोशिश कर ही रहा था कि हत्यारों ने काफी नजदीक से समीर पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार समीर को कुल पांच गोलियाँ लगी है। उसके माथा, कंधा और सीना में गोली लगी है एक गोली गाड़ी में जाकर लगी है। गोली लगने के बाद समीर वहीं गाड़ी में ही ढेर हो गया।

कार्मिक नगर के बगल में वीर कुंवर सिंह नगर में दिन दहाड़े गोली चलने और एक की हत्या होने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दिए। तो दूसरी ओर खून से लथपथ समीर को PMCH पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले दो हत्यारे एक ही बाइक पर सवार होकर भाग निकले। सूत्रों ने बताया कि अभी हाल में ही समीर मण्डल का बरवाअड्डा में किसी के साथ विवाद हुआ था। इस संदर्भ में बरवाअड्डा थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है। पुलिस हर संभावित बिंदुओं पर जाँच कर रही है।


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
