संसद में उठा धनबाद में हवाई अड्डा होने का मुद्दा (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने शून्यकाल के वक्त संसद को बताया कि कोयले की राजधानी धनबाद में हवाई अड्डा का होना जरूरी है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

सांसद श्री सिंह ने कहा कि धनबाद देश की कोयला की राजधानी है। धनबाद में सैकड़ों कोलियरियां हैं ही, वहां आईएसएम IIT, सिम्फ़र, डी जी एम एस एवम CMPF का मुख्यालय, विद्युत उत्पादन करने वाली कम्पनियां, पारसनाथ मंदिर आदि महत्वपूर्ण स्थल और प्रतिष्ठान हैं। इसलिए देश के हर प्रान्त के लोगों का धनबाद आना जाना लगा रहता है। सांसद ने कहा कि धनबाद को हवाई सेवा से जोड़ने की मांग पुरानी है और यह जरूरी भी है।
देखें वीडियो-

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
