उमर और महबूबा नजरबंद, इंटरनेट सेवा बन्द, स्कूल कॉलेजों में छुट्टी
AJ डेस्क: जम्मू कश्मीर में घटनाक्रम लगातार तेजी से बदल रहा है और सोमवार रात को कई नए अपडेट्स सामने आए हैं। यह घटनाक्रम कश्मीर में 10 हजार और इसके बाद 28 हजार सुरक्षाबल भेजने के सरकार के फैसले के साथ शुरु हुआ। इसके बाद अमरनाथ यात्रा पर गए लोगों को जल्द से जल्द लौटने की एडवाइजरी जारी की गई और यात्रा को रद्द कर दिया गया। इस बीच उमर अब्दुल्ला, फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे कश्मीरी नेता किसी बड़ी हलचल की आशंका जाहिर करते रहे। अब सोमवार रात को घटनाक्रम और हालात में तेजी से बदलाव आ रहे हैं।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

कश्मीर में कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को तुरंत बंद कर दिया गया है। स्कूल- कॉलजों को बंद करते हुए सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। जनता की आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश के साथ कई नेताओं के हाउस अरेस्ट की खबरें आ रही हैं। यहां पढ़ें जम्मू कश्मीर पर बदलते घटनाक्रम के 10 ताजा अपडेट्स।

–कश्मीर में सोमवार देर रात के बाद से धारा 144 को लागू कर दिया गया है जबकि जम्मू में सोमवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू कर दी जाएगा।
–प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग सुबह 9.30 बजे होने जा रही है।
–उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को उनके घरों में नजरबंद किए जाने की खबरें सामने आई हैं। उमर और महबूबा ने इस बारे में ट्वीट भी किए हैं और हाउस अरेस्ट किए जाने की बातें कही हैं।
–कश्मीरी अलगाववादी नेता सज्जाद लोन को भी नजरबंद करने की खबरें हैं।
–कांग्रेस नेता उस्मान माजिद और माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने दावा किया कि उन्हें रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सैनिकों की तैनाती को भी बढ़ा दिया गया है इसी बीच ये गिरफ्तारियां हुई हैं। फिलहाल इन गिरफ्तारियों को आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
–इंटरनेट सेवाओं को कई इलाकों में बंद कर दिया गया है। सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं और सभी परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस अधिकारियों और जिला मजिस्ट्रटों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं।
–राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर में अपने आवास पर डीजीपी, मुख्य सचिव के साथ मीटिंग बुलाई।
–उमर अबदुल्ला ने कश्मीर के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें सांप्रदायिक तनाव का डर सता रहा है और उम्मीद है कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सांप्रदायिक तनाव न फैले।
–महबूबा मुफ्ती ने हालात पर टिप्पणी करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी नेता होने के बावजूद वाजपेयी जी का कश्मीर के प्रति सद्भाव और प्यार था। आज उनकी कमी हमें सबसे ज्यादा महसूस हो रही है।
–कश्मीर में रविवार को भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। अधिकारियों ने आतंकवादी खतरे और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर शत्रुता बढ़ने के बीच अहम प्रतिष्ठानों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
