69 वें जन्म दिन पर पी एम मोदी को बधाई देने का तांता, भोपाल में कटा 69 फीट लम्बा केक

AJ डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपना 69वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्‍में मोदी आज गुजरात में ही अपने जन्‍मदिन का जश्‍न मना रहे हैं। देशभर में पीएम मोदी के जन्‍मदिन का जश्‍न मनाया जा रहा है। मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर 69 फीट लंबा केक काटा गया। वाराणसी में एक प्रशंसक अरविंद सिंह ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में सोने के 1.25 किलो का मुकुट चढ़ाया है।

 

 

 

 

 

 

पीएम मोदी को देश की दिग्‍गज खेल हस्तियों ने जन्‍मदिन की बधाई दी है। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिये नरेंद्र मोदी को जन्‍मदिन की शुभकामना दी। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने ट्वीट किया, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्‍मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। हमारे देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आपके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और सफलता की कामना करता हूं।’

 

 

 

बता दें कि नरेंद्र मोदी अपना पूरा दिन गुजरात में बिताएंगे। पीएम मोदी का सोमवार की रात अहमदाबाद में जोरदार स्‍वागत हुआ। कई नेता और भाजपा के वरिष्‍ठ लीडर्स ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी। मोदी के जन्‍मदिन के संबंध में ट्विटर पर कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। बताते चले कि भाजपा पार्टी 14 सितंबर से मोदी के जन्‍मदिन का जश्‍न सेवा सप्‍ताह के रूप में मना रही है। पार्टी घोषणा कर चुकी है कि देश के कई हिस्‍सों में पार्टी के नेता कई तरह के सामाजिक पहल की शुरुआत कर रहे हैं जो पूरे सप्‍ताह चलेगी।

 

 

 

 

पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां हीराबेन से भी मिलेंगे। वो चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी पीएम मोदी को जन्‍मदिन की शुभकामना दी। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्‍मदिन की बधाई। एक स्वस्थ और स्वच्छ भारत के लिए आपका दृष्टिकोण सभी के लिए एक प्रेरणा है। आपको जीवन में हमेशा अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।’

 

 

 

 

देश को एथलेटिक्‍स में कई गोल्‍ड मेडल दिला चुकी हिमा दास ने भी ट्वीट करके पीएम मोदी को बधाई दी। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्‍मदिन की ढेरो शुभकामनाएं। मैं आपकी लंबी और स्‍वस्‍थ जिंदगी की कामना करती हूं।’

 

 

 

भारत के पूर्व स्‍टाइलिश बल्‍लेबाज ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्‍मदिन की अनंत शुभकामनाएं। आपके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य व भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शुभकामनाएं।’

 

 

 

 

खेल जगत के अन्‍य स्‍टार्स ने इस तरह दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 69वें जन्‍मदिन की बधाई-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »