झारखण्ड: अलकायदा का कुख्यात आतंकी कलीमुद्दीन गिरफ्तार

AJ डेस्क: झारखण्ड के जमशेदपुर में रहने वाला आतंकी संगठन अलकायदा का सक्रिय सदस्य और झारखण्ड पुलिस का मोस्ट वांटेड आतंकी मोहम्मद कलीमुद्दीन को ATS ने बड़े ही गुप्त ढंग से टाटा नगर रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

 

अलकायदा का यह कुख्यात आतंकी पिछले तीन वर्षों से झारखण्ड पुलिस को चकमा देकर अपना ठिकाना बदल बदल कर रह रहा था। मोस्ट वांटेड आतंकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस भी लगातार प्रयास में लगी हुई थी। कल यानि शनिवार को झारखण्ड पुलिस को कलीमुद्दीन के बारे में गुप्त सूचना मिली। उसके गिरफ्तारी के लिए तुरन्त एक विशेष टीम का गठन कर उसे जमशेदपुर रवाना किया गया। ATS ने टाटा नगर स्टेशन के समीप से अंततः कलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। कलीमुद्दीन जमशेदपुर के मानगो का रहने वाला है।

 

 

 

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार कलीमुद्दीन आतंकी हरकतों को अंजाम देने के लिए आसनसोल, कोलकत्ता, गुजरात, मुम्बई, यू पी के अलावा सऊदी अरब, बांग्लादेश एवम अफ्रीका का दौरा कर चुका है। कलीमुद्दीन आतंकवाद इंडियन सब कन्टीनेट संगठन में रहकर जेहाद और आतंकवादी घटना के लिए युवाओं की टोली तैयार कर उन्हें प्रेरित करता था और बाद में भटके युवाओं को वह मुख्य रूप से पाकिस्तान भेजा करता था। कलीमुद्दीन के अन्य पांच साथी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके है और वह जमशेदपुर, तिहाड़ के जेलों में बन्द हैं।

 

 

झारखण्ड के पुलिस महा निदेशक कमल नयन चौबे ने ATS में शामिल पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस कर्मियों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस आतंकी के पकड़े जाने से झारखण्ड में आतंकी मूवमेंट में कमी आएगी ही, साथ ही झारखण्ड पुलिस का आतंकी संगठनों पर मजबूत पकड़ भी बनेगा।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »