मुसलाधार बारिश ने बिगाड़ी धनबाद की सूरत, अस्पताल, घर, दुकानों में घुसा पानी (देखें वीडियो)
- धनबाद कोयलांचल हुआ जलमग्न
- एशियन जालान हॉस्पिटल के अंदर भी भरा पानी
- घरों, दुकानों में भी भर गया बारिश का पानी
- अहले सुबह 4 बजे से लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश
AJ डेस्क: वैसे तो पिछले 4 दिनों से रुक-रुक कर धनबाद कोयलांचल में हल्की बारिश हो रही है लेकिन आज सुबह 4 बजे से बारिश ने जोर पकड़ लिया। बिना ब्रेक के लगातार मूसलाधार बारिश ने धनबाद का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। धनबाद और आस-पास के शहरों की मुख्य मार्गें तालाब में तब्दील हो चुकी है। यहाँ के निचले इलाकों में स्थित हजारों घरों में बारिश का पानी घुसने से चारों तरफ हाहाकार मचा है। वहीं धनबाद का एक प्रमुख एशियन अस्पताल का निचला तल्ला भी पानी में डूब चुका है। जिससे यहाँ आने वाले मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
देखें वीडियो नंबर- 01
धनबाद की सभी मुख्य सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। भारी बारिश के कारण दीवार ढह गए हैं। जिसके नीचे खड़ी महंगी गाड़ियां दब कर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। विशाल पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं। दुकानों में पानी भर गया है।धनबाद का तपोवन कॉलोनी, जय प्रकाश नगर, धैय्या बरवा रोड, डी आर एम कार्यालय रोड, जोड़ा फाटक, झरिया, कतरास के दर्जनों मुहल्लों में बारिश का पानी भर चुका है। इन इलाकों के घरों में एक से तीन फीट तक पानी भर गया है।
देखें वीडियो नंबर- 02
यूँ तो धनबाद की भौगोलिक बनावट ऐसी है कि यहां बाढ़ का असर नही होता लेकिन नगर निगम की विफलता ने शहर को तालाब और झील बना डाला है। शहर का शायद ही कोई मोहल्ला या सड़क बचा हो जो पानी में नहीं डूबा। वहीं कोयलांचल वासी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इसी तरह से अगर लगातार बारिश होती रही तो बचे हुए मकानों और दुकानों में भी बारिश का पानी घुस जाएगा। जिससे स्थिति और भी भयावह हो जाएगी।
देखें वीडियो नंबर- 03
देखें वीडियो नंबर- 04

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
