“महा उत्सव दीपोत्सव”: अयोध्या में सरयू नदी के तट पर जलेगा 5 लाख 51 हजार दीया
AJ डेस्क: दिवाली के मौके पर अयोध्या में सरयू नदी के किनारे हर साल बड़े स्तर पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी अयोध्या में आयोजित होने वाले महाउत्सव दीपोत्सव के लिए मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थन समेत कई राज्यों से कलाकार जुट रहे हैं। ये सभी कलाकार यहां अपनी खूबसूरत प्रस्तुति देंगे।

नेपानगर से आए डांस ग्रुप के चीफ मुकेश दरबार ने बताया कि हम मध्य प्रदेश के नेपानगर से यहां आए हैं। दीपोत्सव में भाग लेकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। हम यहां भगोरिया लोक नृत्य प्रस्तुत करने वाले हैं।
Artists gather in Ayodhya for 'deepotsav' procession. Over 5.50 lakh earthen lamps will be lit at Saryu Ghat, today evening as a part of #Diwali celebrations. pic.twitter.com/s9YZxRSj2T
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2019
भाग लेने आए एक अन्य कलाकार ने बताया कि यहां आकर बेहद अच्छा महसूस हो रहा है। हमें यहां कई अलग-अलग लोगों से मिलने का मौका मिला है। कई अलग-अलग राज्यों से कलाकार यहां आए हैं जिनसे मिलकर काफी अच्छा लगा।
यहां भगवान राम, कृष्ण और हनुमान की वेशभूषा पहनावे में भी कई कलाकारों को देखा गया। अयोध्या के राम की पौड़ी में दीपोत्सव को लेकर पूरी जोर-शोर से तैयारियां चल रही है।
Ayodhya: Arrangements underway at Saryu Ghat for 'deepotsav' that will be held today evening. Over 5.50 lakh earthen lamps will be lit during the event. #Diwali pic.twitter.com/1jZFFm1PJ1
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2019
एक स्थानीय ने बताया कि ये दीपोत्सव का तीसरा साल है। दूसरे दीपोत्सव के मौके पर हमने 3,51,000 दीप जलाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। इस बार दीपोत्सव के तीसरे साल पर हम 5,51,000 दीप जलाकर एक नया रिकॉर्ड कायम करने जा रहे हैं।
यहां अयोध्या के स्थानीय लोगों के अलावा अलग-अलग राज्यों से भी पर्यटक इस महाउत्सव का गवाह बनने के लिए पहुंच रहे हैं। सरयू नदी के किनारों को रंगबिरंगे लाइट्स और दियों से खूबसूरती से सजाया गया है। बता दें कि दिवाली के मौके पर आज शाम को अयोध्या में बेहद धूमधाम से दीपोत्सव मनाया जाएगा।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
