महाराष्ट्र: भाजपा ने सरकार बनाने से किया इंकार

AJ डेस्क: महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जारी है। रविवार को बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया कि उनके पास सरकार बनाने के लिए जरूरी नंबर नहीं है, इसलिए वो सरकार नहीं बनाएंगे। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष, चंद्रकांत पाटिल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के बाद कहा, ‘हम राज्य में सरकार नहीं बनाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘जनादेश हमें (भाजपा-शिवसेना) एक साथ काम करने के लिए मिला लेकिन शिवसेना इसका अनादर करना चाहती है और कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाना चाहती है तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’

 

 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को सबसे बड़े दल भाजपा को सरकार बनाने के लिए अपनी इच्छा और क्षमता से अवगत कराने को कहा था। बीजेपी ने 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 105 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि शिवसेना को 56 सीटों पर जीत हासिल हुई है। दोनों को मिलाकर 161 सीटें हैं जो जरूरी बहुमत के आंकड़े 145 से बहुत ज्यादा है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर खींतचान की वजह से अब तक सरकार का गठन नहीं हुआ है।

 

 

 

 

वहीं शिवसेना के संजय राउत ने कहा, ‘पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे जी ने आज स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। अगर उद्धव जी ने ऐसा कहा है, तो इसका मतलब है कि किसी भी कीमत पर शिवसेना से सीएम होगा।’

 

 

सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।

 

 

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘अगर भाजपा-शिवसेना सरकार बनाती है तो हम विपक्ष में बैठेंगे। अगर वे सरकार नहीं बनाना चाहते तो कांग्रेस-NCP एक वैकल्पिक सरकार बनाने की कोशिश करेगी। हमने राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए 12 नवंबर को अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।’

 

 

इसके अलावा मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र के राज्यपाल को एनसीपी-कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए क्योंकि वह दूसरा बड़ा गठबंधन है।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »