पी बी एरिया: अधिकांश खदानें डूबीं, उत्पादन ठप्प, मजदूरों का प्रबन्धन पर आरोप
AJ डेस्क: धनबाद के बीसीसीएल का पीवी एरिया आज अपने वरीय अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। कभी क्षेत्र के सबसे उत्पादित ऊर्जावान और सुरक्षित खदानों में शुमार पीबी एरिया आज अपनी बदहाली का आंसू बहा रहा है। एक-एक कर सभी खदान इतिहास के पन्नो में दर्ज होता जा रहा हैं। इसी कड़ी में पीवी एरिया अंतर्गत पीवी प्रोजेक्ट में लगातार जलस्तर बढ़ने से खदान जलसमाधि ले चुका है। मजदूरों की मानें तो अगले 24 घंटे से खदान का जलस्तर बढ़ने से खदान पूरी तरह से डूब चुका हैं।
20/21 पिलर प्रोजेक्ट में कार्यरत कर्मी द्वारा बताया गया कि खदान के भीतर स्थिति काफी भयावह है, 20/21 पिलर डूब चुका हैं। खदान के अंदर पानी तेजी से बढ़ रहा है। पानी का जलस्तर प्लेटफार्म पर 2 फीट तक भर गया है ।

साथ ही कर्मियों ने बताया गया कि खदान को बचाने के लिए जिस स्तर पर जल की निकासी होनी चाहिए वह नहीं हो पा रहा है। पंप ऑपरेटर और तकनीकि टीम भी खदान के अंदर जाने से इनकार कर दिया। यदि जल्द स्थिति नियंत्रित नहीं हुई तो सब खत्म हो जाएगा ।

पहले पीवी एरिया के हाइड्रो माइनिंग कच्छी बलियारी 10/12 पीट एक अक्टूबर 2019 को, साउथ बलिहारी 5 अक्टूबर को, भागबांध 6 नम्बर चानक 9 नवंबर को, पानी में डूब गया और ये सब भागाबांध तीन नंबर चानक में जल स्तर बढ़ने के कारण हुआ।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
