सांसद गौतम गम्भीर के गुमशुदगी का पोस्टर लगाया “आप” ने
AJ डेस्क: दिल्ली के जंगपुरा इलाके के आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने दीवारों पर एक पोस्टर चिपकाई है जिसमें गौतम गंभीर की फोटो लगी है। पोस्टर पर लगे पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर की फोटो के नीचे लिखा है- गुमशुदा (मिसिंग)। साथ ही लिखा गया है कि- क्या आपने इस आदमी को कहीं देखा है? इन्हें आखिरी बार इंदौर में अपने दोस्तों के साथ पोहा और जलेबी खाते हुए देखा गया था। कृप्या जिन्हें भी कुछ जानकारी मिले सूचित करें।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में खतरनाक स्तर पर फैले प्रदूषण को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। शुक्रवार को शहरी विकास मंत्रालय संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई जिसमें गौतम गंभीर सहित कई सांसद नदारद रहे। गौतम गंभीर के बैठक से नदारद रहने पर आम आदमी पार्टी ने उनपर सीधा हमला बोला है। आप ने व्यंग्य करते हुए सवालिया लहजे में पूछा कि क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है?
Agenda for today's meeting of Parliamentary Standing Committee was circulated a week back & clearly stated air pollution in NCR-Delhi.
* MP from East Delhi @GautamGambhir was Missing *
क्या Commentary Box तक ही सीमित है प्रदूषण को लेकर गंभीरता ?#ShameOnGautamGambhir pic.twitter.com/BAwShC8ES5
— AAP (@AamAadmiParty) November 15, 2019
दरअसल गौतम गंभीर हाल ही इंदौर गए हुए थे जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वे अपने क्रिकेट के दोस्तों वीवीएस लक्ष्मण और कुछ अन्य लोगों के साथ पोहा और जलेबी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। आप पार्टी ने यहां इन्हीं तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए उन पर हमला बोला। बताया जाता है कि गौतम गंभीर भी संसदीय कमेटी के सदस्य हैं और इन दिनों वे इंदौर में चल रहे भारत-बांग्लादेश मैच की कमेंट्री कर रहे हैं।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
