धनबाद के छह वि स के लिए 29 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा
AJ डेस्क: आसन्न विधानसभा 2019 के चौथे चरण में होने वाले धनबाद, झरिया, निरसा, सिंदरी, बाघमारा और टुंडी सीट पर मतदान को लेकर आज नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन कुल चार लोगों ने पर्चा दाखिल किया जबकि 29 लोगों ने नामांकन पत्र ख़रीदा।
आज नामांकन करने वालों में सिंदरी से निर्दलीय प्रभाकर कुमार चौधरी, निर्दलीय राजेश कुमार दास धनबाद से लक्ष्मी देवी और राहुल कुमार पासवान। हम बता दें कि आज नामांक करने वाले प्रत्याशियों में निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मी देवी वहीं उम्मीदवार है जिन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में धनबाद लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 11 हजार वोट लाकर सांसद पशुपति नाथ सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद झा के बाद तीसरे स्थान पर रही थी। इन्होंने इस चुनाव में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। यह एक बार फिर विधानसभा में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने जा रही है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
