रांची के मोरहाबादी मैदान में 27 को CM पद की शपथ लेंगे हेमन्त सोरेन
AJ डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के महागठबंधन को जीत मिली है। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में इन पार्टियों को 47 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई है। इस जीत के बाद अब सबकी नजरें झारखंड में नई सरकार के गठन पर टिकी है, जिसके अगुवा झामुमो के हेमंत सोरेन होंगे।
महागठबंधन की ओर से हालांकि अभी औपचारिक तौर पर राज्यपाल के पास सरकार गठन के लिए दावा पेश नहीं किया गया है, पर विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हेमंत ने अपने आवास पर सोमवार देर रात आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह 27 दिसंबर को रांची के मेरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को सूचित किया जाएगा और उनकी सहमति मिली तो शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन मोरहाबादी मैदान में किया जाएगा।
इस बीच, सरकार गठन को लेकर महागठन की पार्टियों में बैठकों का दौर भी जारी है। कांग्रेस के झारखंड मामलों के प्रभारी आरपीएन सिंह और हेमंत सोरेन की इस मुद्दे पर दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के नेता राहुल गांधी से भी विस्तृत बातचीत होनी है। वहीं, झामुमो के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज (मंगलवार, 24 दिसंबर) पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर होने वाली है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
