“नोटा” से भी कम मिले “ओवैसी” की पार्टी को वोट
AJ डेस्क: झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। आए परिणाम के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी राज्य में बुरी तरह पिट गई है। एआईएमआईएम को राज्य में नोटा से भी कम वोट मिले हैं। अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त होने जा रही है। ओवैसी ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जितनी जोर-शोर से प्रचार किया था, उसके मुकाबले पार्टी का प्रदर्शन बहुत फीका रहा। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने इसी साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और बिहार उपचुनाव में जीत दर्ज कर सभी को चौंकाया था।
असदुद्दीन ओवैसी ने झारखंड की कुल 14 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। एआईएमआईएम ने झारखंड चुनाव में बोकारो, हजारीबाग, मधुपुर, सारठ, धनवार, गढ़वा, विश्रामपुर, राजमहल, डुमरी, बरकट्ठा, जमेशपुर पश्चिमी, महागमा, गांडेय और मांडू विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा।
इनमें से सिर्फ डुमरी विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी ने कुछ ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। रिजवी दुमरी सीट पर वोटों की गिनती में चौथे नंबर पर रहे। इसके अलावा सभी सीटों पर एआईएमआईएम के उम्मीदवारों की लगभग जमानत जब्त हो गई है।
झारखंड में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 1 प्रतिशत वोट ही मिले हैं। इससे ज्यादा राज्य में लोगों ने नोटा को वोट दिया।

लोकसभा चुनाव 2019 में ओवैसी ने महाराष्ट्र में खोला था खाता-
इसी साल मई में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र की औरंगाबाद सीट पर जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया था। लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम की महाराष्ट्र में यह पहली जीत थी। उनकी पार्टी का प्रभाव क्षेत्र अधिकतर ओवैसी के गृह क्षेत्र हैदराबाद के आस-पास ही रहा है, ऐसे में महाराष्ट्र में एक लोकसभा सीट जीतना बड़ी बात थी। इसके बाद अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों धुले और मालेगांव सेंट्रल पर जीत दर्ज की थी।
ओवैसी ने बिहार में भी पैर पसारे-
असदुद्दीन ओवैसी में दो महीने पहले हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान बिहार की किशनगंज सीट पर जीत कर सबको चौंका दिया था। किशनगंज में एआईएमआईएम उम्मीदवार ने बीजेपी प्रत्याशी को करीब 10,000 वोटों से मात दी थी।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
