झारखण्ड के बाद बिहार से नीतीश सरकार का जाना तय- तेजस्वी यादव
AJ डेस्क: झारखण्ड में महागठबंधन की बड़ी जीत के बाद नेताओं के प्रतिक्रियाएं आने का दौर जारी है। इसी क्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का भी बयान आया है। उन्होंने झारखण्ड में महागठबंधन की जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा है कि झारखण्ड के बाद बिहार से भी नीतीश सरकार का जाना तय है।
आज शाम झारखण्ड की राजधानी रांची पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘यह झांरखण्ड की जनता की जीत है। झारखंड की जनता की जमीन से जुड़े हुए मुद्दे को लेकर यह चुनाव लड़ा गया था। झारखंड की जनता ने 19 साल में 16 साल भाजपा को दिया। यहां डबल इंजन की सरकार का नारा दिया गया गया था, जिसमें एक इंजन भ्रष्टाचार में तो दूसरा इंजन अपराध में संलिप्त था।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के महागठबंधन ने इस चुनाव में आपसी तालमेल को बेहतरीन ढंग से निभाते हुए एक-दूसरे को वोट ट्रांसफर करने का काम किया है। जैसे झारखंड में रघुवर दास की सरकार गई है, वैसे ही बिहार में नीतीश कुमार की सरकार भी जाएगी।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
