पिछले एक दशक में सभी फार्मेट में सर्वाधिक मैच जीतने वाले कप्तान हैं “धोनी”

AJ डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त है। उनके नाम कई सुनहरे रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन उन्होंने एक ऐसा करनामा अंजाम दिया है जो हर कप्तान का ख्वाबा होता है। दरअसल, धोनी ने पिछले दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल कप्तान बनने का गौरव हासिल किया है। उनके नेतृत्व में पिछले दशक में टीम इंडिया ने सभी फॉर्मट में 233 मैच खेले। इस दौरान भारत को जहां 88 मैचों में हार मिली वहीं टीम ने 123 मैचों में जीत दर्ज की।

 

 

मौजूदा भारतीय कपतान विराट कोहली पिछले दशक में कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत दर्ज करने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2014 में टेस्ट जबकि 2017 में वनडे और टी20 टीम की कमान संभाली थी। कोहली ने सभी प्रारूपों में अब तक 166 मैचों में भारत का नेतृत्व किया जिसमें उन्हें 41 में हार और 111 मुकाबले में जीत नसीब हुई।

 

 

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर हैं। मोर्गन ने पिछले दशक में 154 मैचों में कप्तानी की जिसमें उन्होंने 53 मुकाबलों हार देखी जबकि 91 मैचों में विजय हासिल की। वहीं, ऑवरऑल देखें तो धोनी ने 332 मैचों (टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय) में भारत की कप्तानी की। इस दौरान भारत को 120 हार और 178 मैचों में टीम को जीत मिली।

 

 

पिछले दशक में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान:

एमएस धोनी – 233 मैच (123 जीत, 88 हार)

विराट कोहली – 166 मैच (111 जीत, 41 हार)

इयोन मॉर्गन – 154 मैच (91 जीत और 53 हार)

 

 

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीन अहम ट्रॉफी जीती हैं। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप (2007), वनडे विश्व कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) पर कब्जा जमा चुकी है। धोनी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार के बाद से एक भी वनडे या टी20 मैच नहीं खेला है।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »