चाईबासा: रिश्वतखोर दारोगा दस हजार रु लेते पकड़ाया, हुआ निलंबित

AJ डेस्क: जमशेदपुर एसीबी की टीम ने आज इस वर्ष का पहला ट्रैप करते हुए एक पुलिस वाले को बलात्कार के मामले में 10 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दारोगा बलात्कार के आरोपी से केस को कमजोर करने के एवज में 1 लाख रूपये बतौर घूस की मांग कर रहा था। मामला चाईबासा के सोनुआ थाना का है।

 

 

जानकारी के अनुसार शकुंतला पान नामक एक महिला ने पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर को एक आवेदन लिख कर यह शिकायत की थी की एक वर्ष पूर्व एक बलात्कार के मामले में वादिनी के देवर राकेश दास के खिलाफ एक केस दर्ज हुआ था। जिसके अनुसन्धान कर्ता सोनुआ थाना के दारोगा घनश्याम दास को बनाया गया था। जो लगातार केस को कमजोर कर देने, चार्जसीट में मदद करने के एवज में उससे दारोगा के द्वारा 1 लाख रूपये की मांग की जा रही थी। जिसके बाद एसीबी ने मामले के सत्यापन के बाद घूसखोर दारोगा को ट्रैप करने का प्लान तैयार किया।

 

 

इसी दौरान घूसखोर दारोगा को पीड़ित द्वारा 10 हजार रूपये बतौर अग्रिम राशि देने की बात पर सहमति बनी। जिसके बाद आज तय समय के अनुसार जैसे ही पीड़ित व्यक्ति ने प्लान के अनुरूप घूसखोर दारोगा को घूस के 10 हजार रूपये दिए, वैसे ही वहाँ पहले से मौजूद एसीबी के अधिकारियों ने उस घूसखोर पुलिस वाले को रंगे हाथ धरदबोचा। जिसके बाद एसीबी की टीम ने दारोगा को पूछताछ के लिए अपने साथ एसीबी कार्यालय लेकर चली गई। वहिं दूसरी ओर विभाग ने भी इस रिश्वत खोर दारोगा घनश्याम दास को निलंबित कर दिया है।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »