एकल अभियान के रक्तदान शिविर में हुआ 54 यूनिट रक्त संग्रह
AJ डेस्क: आज धनबाद के भुईफोड़ स्थित शिवराज मेडिकल्स में एकल अभियान के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 54 यूनिट खून समाज के लोगों एवं एकल अभियान के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रहित में दान किया गया।
इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक एके सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. विनीत तिग्गा, एकल अभियान के रविंद्र ओझा, समाज सेवी उदय प्रताप सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के इस अनिश्चितता भरे दौर में रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं है। लोगों को इस दिशा में जागरूक होने की आवश्यक्ता है। उन्होंने कहा की आपका यह रक्त किसी की जिन्दगी बचाने के लिए है और किसी को जिंदगी देने से बड़ी खुसी और भला क्या हो सकती है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
