झरिया एवम धनबाद थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर बदले गए, अन्य का भी तबादला
AJ डेस्क: झरिया थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर सरोज सिंह का तबादला पुटकी थाना में हुआ है। वहीं धनबाद थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर नवीन कुमार राय पुलिस केंद्र भेजे गए है तो पुलिस केंद्र से प्रमोद कुमार सिंह को झरिया थाना का प्रभारी बनाया गया है। पुटकी के प्रभारी संजीव तिवारी को धनबाद थाना का प्रभारी सह इंस्पेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा पांच दारोगा का भी इधर से उधर तबादला किया गया है।
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने झरिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात रंजन पांडे को मधुबन थाना का प्रभारी बनाया है। वहीं मधुबन थाना के प्रभारी रहे जर्नादन राम को SC, ST थाना का प्रभारी बनाया गया है। निरसा थाना से निरंजन गुप्ता को तिसरा थाना का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस केंद्र से हेमन राम को भटडीह ओ पी का प्रभारी बनाया गया है तो भाटडीह प्रभारी कामेश्वर राम को पुलिस केंद्र भेजा गया है।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
