JVM: विधायक प्रदीप यादव पर गिर सकती है गाज, माँगा गया स्पष्टीकरण
AJ डेस्क: झारखण्ड विकास मोर्चा (जेवीएम) ने अपने दूसरे विधायक प्रदीप यादव को भी आज कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। उन्हें 48 घंटो के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। स्पष्टीकरण में कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ाने, कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करने और CAA के खिलाफ कांग्रेस द्वारा गोड्डा में हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा बनने को लेकर जवाब तलब किया गया है।
बंधू तिर्की के बाद जेवीएम अब बागी विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। इसको लेकर पार्टी आलाकमान ने विधायक प्रदीप यादव को नोटिस भी जारी कर दिया है। एक बार फिर पार्टी आलाकमान बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह के द्वारा नोटिस जारी हुआ है। जिसमें पार्टी के विधायक प्रदीप यादव से 48 घंटो के भीतर जवाब तलब किया गया है। अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है।
पार्टी द्वारा जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि प्रदीप यादव पिछले दिनों दिल्ली जाकर न सिर्फ पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात किया, बल्कि वह लगातार कांग्रेस पार्टी के संपर्क में रह कर उनके कार्यक्रमो में भी शिरकत करते पाए गए है। इसमें सीएए के खिलाफ गोड्डा में हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन रैली का जिक्र किया गया है। जिसे पार्टी के विचारों के विरुद्ध बताया गया है।

वहीं इस स्पष्टीकरण पर गोड्डा में मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए प्रदीप यादव ने कहा, ‘मैं इस मामले में किसी भी तरह का स्पष्टीकरण नहीं दूंगा।’ बता दें कि झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2019 में जेवीएम के तीन विधायक चुने गए थे। जिसमें से पार्टी ने पहले ही एक विधायक बंधू तिर्की को ठीक इसी तरह से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
