विश्व कप: बांग्लादेशी टीम का व्यवहार ‘डर्टी’ था- भारतीय कप्तान गर्ग (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने विश्व कप खिताब जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों के रिएक्शन को ‘डर्टी’ करार दिया है। बांग्लादेश अंडर-19 टीम के कप्तान अकबर अली ने अपनी टीम की तरफ से माफी मांगी है। इस बीच आईसीसी ने भिड़ंत के फुटेज देखे हैं और सोमवार तक उसके कड़ा एक्शन लेने की संभावनाएं हैं।
बांग्लादेशी खिलाड़ियों को रविवार को फाइनल में विजयी रन बनाने के बाद मैदान पर दौड़ लगाते हुए देखा था। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के बीच कुछ आक्रामक भिड़ंत देखने को मिली। इस प्रक्रिया में बांग्लादेश के झंडे को नुकसान पहुंचा। मैच के बाद भारतीय कप्तान गर्ग ने कहा, ‘बांग्लादेशी क्रिकेटर्स का रिएक्शन भद्दा था। मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। मगर ठीक है।’
देखें वीडियो-
Amazing scenes here in Potchefstroom as Bangladesh pull off a miraculous victory and are the u/19 world champions.. well fought india.. standard of cricket today and throughout this tournament has been world class.. congrats Bangladesh #U19WorldCup #FutureStars pic.twitter.com/JD7re0KLo2
— JP Duminy (@jpduminy21) February 9, 2020
वहीं बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने मैच के बाद जो हुआ, उस पर निराशा जाहिर की। मैच के बाद अली ने कहा, ‘जो भी हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। मुझे पता नहीं कि असली में हुआ क्या था। मैंने पूछा नहीं कि हुआ क्या था। मगर आप जानते हैं कि फाइनल में भावनाएं निकल आती हैं और कभी लड़के जोश से भरे होते हैं कि भावनाएं बाहर आ जाती हैं। मैं यही कह सकता हूं कि भारत-बांग्लादेश प्रतिद्वंद्विता का भी हिस्सा रहा। विश्व कप फाइनल से पहले एशिया कप के फाइनल में उन्होंने हमें मात दी थी। मैं यह नहीं कह सकता कि ऐसा होना था, लेकिन मैं अपनी टीम की तरफ से माफी मांगता हूं।’
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
