बैधनाथ धाम: महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर, पंचशूल उतारा गया, उमड़ पड़े श्रद्धालु
AJ डेस्क: बाबा बैधनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर देवघर जिला प्रशासन जोर शोर से जुट गया है। आज इसी क्रम में देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय और एसपी नरेंद्र सिंह की उपस्थिति में बाबा बैधनाथ और माँ पार्वती मंदिर का पंचशूल उतारा गया। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
पंचशूल उतरते ही उसके दर्शन व स्पर्श के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस दौरान देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने भी पंचशूल का दर्शन व स्पर्श किया।

बता दें कि देश के सभी शिव मंदिरों में त्रिशूल लगा होता है। एक मात्र बाबा बैद्यनाथ मंदिर में ही सिर्फ पंचशूल लगा है। मान्यता है की पंचशूल के दर्शन व स्पर्श मात्र से ही सभी के कष्ट दूर हो जाते है।
प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के पूर्व पंचशूल को मंदिर के शीर्ष से उतारा जाता है। फिर इसकी साफ सफाई कर विधिवत सरदार पंडा द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात पुनः इसे मंदिर के शीर्ष पर स्थापित कर दिया जाता है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
