AAP के पार्षद ताहिर का घर पुलिस ने किया सील, दंगा में हुआ था छत का इस्तेमाल
AJ डेस्क: राजधानी दिल्ली के नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन के चांदबाग स्थित घर को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया है। अब ताहिर के घर में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है।
बात दें कि ताहिर हुसैन पर आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या करवाने का भी आरोप लगाया जा रहा है, हालांकि ताहिर हुसैन ने इंडिया टीवी से कहा कि उन्हें इस पूरे घटनाक्रम में मोहरा बनाया जा रहा है। भीड़ दरवाजा तोड़कर उनके घर में घुसी और छत पर जाकर पथराव किया। उन्होंने दंगों में किसी भी तरह से शामिल होने से इंकार किया।
Police seals a factory belonging to AAP Councillor Tahir Hussain in North East Delhi's Khajoori Khaas area. #DelhiViolence pic.twitter.com/SL7r90AFiM
— ANI (@ANI) February 27, 2020
आपको बता दें कि ताहिर हुसैन साल 2017 में हुए एमसीडी चुनाव में नेहरू विहार पर आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीतकर पार्षद चुने गए। वेबसाइट myneta.com के अनुसार साल 2017 में ताहिर हुसैन की उम्र 40 साल थी और वो 8वीं कक्षा तक पास हैं।
पिछले चुनाव में उन्हें 13 हजार 447 मिले और उन्होंने 626 वोटों से भारतीय जनता पार्टी के अरुण सिंह भाटी को हराकर पार्षद की कुर्सी हासिल की। भाजपा को इस सीट पर 12,821 वोट मिले।
This is AAP Councillor Tahir Hussain, victim of mob violence and was rescued by Police two days ago.
A mob took over his house and used it to launch attacks and He has not returned to his home since. But BJP is labelling him as a rioter.
Must watch his statement pic.twitter.com/X29DtHE5j7
— Abhijeet Dipke (@abhijeet_dipke) February 26, 2020
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
