रिम्स में लालू से मिले वृषण पटेल सहित अन्य समर्थक
AJ डेस्क: झारखण्ड की राजधानी रांची स्थित रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री वृषण पटेल शनिवार को पेइंग वार्ड पहुंचे हैं। बता दें कि शनिवार को लालू से मुलाकातियों का दिन होता है। बिरसा मुंडा जेल प्रबंधन की अनुमति से इस दिन अधिकतम तीन मुलाकाती लालू से मिल सकते हैं। हालांकि अपने नेता लालू से मिलने के लिए यहां बड़ी संख्या में राजद नेता और समर्थक पहुंचे हैं। यहाँ बिहारी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।
इधर रिम्स के मेडिकल बोर्ड द्वारा एम्स, दिल्ली भेजने के बजाय रिम्स में ही लालू का इलाज जारी रखने की रिपोर्ट देने के बाद वे थोड़े रिलैक्स नजर आ रहे हैं। आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने लालू की हेल्थ रिपोर्ट के आधार पर उनके इलाज पर संतोष जताया है। लालू की क्रॉनिक किडनी स्टेज थ्री की बीमारी के लिए स्जल्द ही पेशलिस्ट नेफ्रालॉजिस्ट से सलाह लेने की बात रिम्स प्रबंधन ने कही है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
