{VIDEO} बैंकों की दुर्दशा का ठीकरा चिदम्बरम पर फोड़ा भाजपा ने, वीडियो जारी कर राहुल को लपेटा

AJ डेस्क: यस बैंक संकट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘को यस बैंक नहीं। मोदी और उनके आइडिया ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। कोई बैंक नहीं।’ राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब देने में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी देर नहीं लगाई और बैंकों की इस हालत के लिए पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को जिम्मेदार ठहरा दिया।

 

 

अमित मालवीय ने ट्वीट किया वीडियो-

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने राज्यसभा सांसद अमर सिंह का एक वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो में अमर सिंह पी चिदंबरम को अर्थव्यवस्था की खराब हालत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। अमित मालवीय ने वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नहीं राहुल, यह आपके पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम हैं, जो भारत के बैंकों और अर्थव्यवस्था में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार हैं। इसके लिए भले ही आप मुझे ना सुनें लेकिन अपने पूर्व सहयोगी को सुनें।’

 

VIDEO-

 

 

क्या कहा अमर सिंह ने-

अमर सिंह इस वीडियो में कहते हैं, ‘परम आदरणीय राहुल जी… आपको विनती कर के कहता हूं कि आपको कई बातों का पता नहीं है लेकिन ये कोई व्यंग नहीं है, ये मेरा आपको सुझाव है मेरा। वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूर्त, रिलायंस के अनिल अंबानी जिन्हें आप मोदी जी के मित्र कहते है वो सबसे अधिक घनिष्ठ मित्र आपके वित्त मंत्री पी चिदंबरम के हैं इसके ठोस सबूत मेरे पास हैं। आप जिस दिन चाहेंगे उस दिन में इन सबूतों को सार्वजनिक कर दूंगा। इसके अलावा भूषण स्टील के, तमाम दीवान हाउसिंग के, तमाम कॉर्पोरेट दिग्गजों को किस अवधि में रुपये दिए गए हैं कि अरबो-खरबों रुपया दिया गया है जो अब एनपीए हो गए है।’

 

 

चिदंबरम जिम्मेदार-

चिदंबरम पर गंभीर आरोप लगाते हुए अमर सिंह इस वीडियो में कहते हैं, ‘वेणुगोपाल किस सुविधा का इस्तेमाल कर चिदंबरम जी को बोलते थे उसे बताने में भी शर्म आती है। उसके सारे सबूत मेरे पास हैं। आप कुछ मत करिए राहुल जी आप ये देखिए कि जो पैसे एनपीए हो गए हैं वो तमाम राशियां किस शासनकाल में किसके अधीन बांटी गई हैं। वो रूपये अगर चिदंबरम के कार्यकाल में ना बांटे गए हों तो एक श्वते पत्र जारी करा दीजिए। अब बताइए मोदी जी क्या करें, आपके चिंदबरम ने ये रुपया बांटा। ये डूबती हुई हुई इकॉनमी के पीछे एक आदमी है और वो है लुंगीधारी चिदंबरम, चिदंबरम औऱ सिर्फ चिदंबरम’

 

 

आरबीआई ने यस बैंक के निदेशक मंडल को किया भंग-

भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के यस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है। इसके अलावा बैंक के जमाकर्ताओं के लिए 50,000 रुपये की निकासी की सीमा तय की है। बैंक के लिए एक प्रशासक की भी नियुक्ति की गई है। रिजर्व बैंक ने सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए यह कदम उठाया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »