कोरोना वायरस: दिल्ली मेट्रो का फरमान, ज्यादा भीड़ होगी तो नही रुकेगी मेट्रो

AJ डेस्क: देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और अभी तक 195 मामले सामने आ चुके हैं। राहत वाली बात ये है कि इसमें से 20 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 4 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना से निपटने के लिए तमाम एहतियात बरती जा रही हैं और कई निजी कंपनी के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। कोरोना को रोकने की इस मुहिम में दिल्ली मेट्रो (DMRC)भी शामिल हो गई है औऱ उसने नई एडवाइजरी जारी की है।

 

 

 

 

क्या है एडवाइजरी-

दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी की गई इस एडवाइजरी में यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का आग्रह किया गया है और आज से अब यात्रियों को मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठना होगा। एडवाइजरी में यात्रियों से आग्रह किया गया है कि जब ज्यादा जरूरी हो तभी मेट्रो में सफर करे वरना यात्रा को अवॉयड करे। डीएमआरसी ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा के दौरान अपने सहयात्री से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेंगे यात्री। डीएमआरसी ने कहा कि वैश्विक संकट से निपटने के लिए हम सभी को संकल्प करना चाहिए और इसके प्रसार को कम करने के लिए सहयोग करना चाहिए।

 

 

भीड़ ज्यादा हुई तो नहीं रूकेगी मेट्रो-

मेट्रो ने एडवाइजरी में 8 प्वाइंट रखे हैं। सभी मेट्रो स्टेशनों में औचक थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। यदि किसी को बुखार या कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण मिलते हैं उसे उसे मेडिकल टेस्ट के लिए रिफर किया जाएगा या क्वारंटीन के लिए बोला जाएगा। उन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रूकेगी जहां जहां ज्यादा भीड़ होगी या यूं कहें कि जहां यात्रियों ने एक मीटर से ज्यादा की दूरी नहीं बनाई होगी। हालात को देखते हुए ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाई जाएंगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »