शनिवार की मध्य रात्रि से 22 मार्च के पूर्वाहन तक नही खुलेंगी ट्रेनें
AJ डेस्क: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रेलवे ने शुक्रवर को भी 90 ट्रेनें रद्द कर दीं, जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण कैंसिल हुए कुल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के संक्रमण के खतरे को देखते हुए गैर-जरूरी यात्राओं को रोकने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है। इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ आह्वान के मद्देनजर शनिवार मध्यरात्रि से रविवार सुबह 10 बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन नहीं चलेगी।
कुल 245 ट्रेनें रद्द-
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रेलवे ने शुक्रवार को 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली 90 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही रद्द की गईं कुल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को भी 84 ट्रेनें रद्द की गई थीं। इससे पहलेल रेलवे 155 ट्रेनें रद्द कर चुका था। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने इन ट्रेनों में टिकट बुक कराए थे, उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसकी जानकारी दी जा रही है। साथ ही टिकट रद्द होने के कारण उनसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है। सभी यात्रियों को उनका पूरा पैसा मिलेगा।’
मेल और एक्सप्रेस के भी थम जाएंगे चक्के-
इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी ने रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक जिस ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया है, उसके मद्देनजर शनिवार मध्यरात्रि से रविवार सुबह 10 बजे तक किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी। बताया जा रहा है कि पीएम के इस आह्वान के मद्देनजर रविवार तड़के मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी थम जाएंगी। साथ ही उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी कम कर दी जाएंगी।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
