कोरोना वायरस: राशन की उपलब्धता के बावजूद काला बाजारी और जमाखोरी जारी

AJ डेस्क: कोरोना वायरस (कोविड 19) के फैलाव को रोकने को लेकर झारखण्ड में लॉक डाउन है। आवश्यक चीजों को छोड़ कर बाकी सभी चीजों पर 31 मार्च तक पूर्ण पाबंदी है। इस लॉक डाउन में खाद्य पदार्थों के दुकानों को खोलने इजाजत मिली हुई है। इसका मतलब यह कतई नहीं की लोग खाद्य पदार्थों को खरीद कर घरों में जमा करने की होड़ में शामिल हो जाए। लेकिन हो ऐसा ही रहा है।

 

 

लॉक डाउन में सब्जी विक्रेता और राशन विक्रेताओं को दुकान खोले जाने की छूट मिली हुई है। सब्जी मंडी और राशन दुकानों पर जिस कदर जन सैलाब उमड़ पड़ रहा है, उसके आगे तो लॉक डाउन बेमानी लगने लगा है।लोग एक दूसरे पर चढ़ जा रहे हैं। जबकि लॉक डाउन का उद्देश्य था कि कम से कम लोग एक दूसरे से मिलें, जिससे कोरोना वायरस को गच्चा दिया जा सके। लेकिन यहां इस उद्देश्य की पूर्ति होता नही दिख रहा।

 

 

कोरोना वायरस, लॉक डाउन और प्रस्तावित कर्फ्यू का हौवा बनाकर व्यापारी दोनों हाथों से ग्राहकों को लूट रहे हैं। हरी सब्जियों से लेकर फलों तक, दलहन से लेकर तेलहन तक के दाम अचानक आसमान छूने लगें है। झरिया मंडी में दिन दिन पहले और आज के भाव में तुलना करे तो र्सर घूमने लगता है।

 

 

झरिया मंडी में आज का भाव-

टमाटर- 35 रूपये प्रति किलों

बैगन- 40 रूपये प्रति किलों

करेला- 40 रूपये प्रति किलों

हरा मटर- 55 रूपये प्रति किलों

आलू- 28 रूपये प्रति किलों

प्याज- 40 रूपये प्रति किलों

सेव- 100 रूपये प्रति किलों

अनार- 140 रूपये प्रति किलों

मौसमी- 60 रूपये प्रति किलों

अंगूर- 100 रूपये प्रति किलों

गेंहू का आटा- 35 रूपये प्रति किलों

सामान्य चावल- 35 रूपये प्रति किलों

रहर दाल- 82 रूपये प्रति किलों

 

 

तीन दिन पहले झरिया मंडी का भाव-

टमाटर- 15 रूपये प्रति किलों

बैगन- 20 रूपये प्रति किलों

करेला- 20 रूपये प्रति किलों

हरा मटर- 35 रूपये प्रति किलों

आलू- 12 रूपये प्रति किलों

प्याज- 20 रूपये प्रति किलों

सेव- 80 रूपये प्रति किलों

अनार- 120 रूपये प्रति किलों

मौसमी- 40 रूपये प्रति किलों

अंगूर- 80 रूपये प्रति किलों

गेंहू का आटा- 26 रूपये प्रति किलों

सामान्य चावल- 28 रूपये प्रति किलों

रहर दाल- 70 रूपये प्रति किलों

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »