साम्प्रदायिक सौहार्द: अपनों ने साथ छोड़ा तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिया शव को कंधा, लगा ‘राम नाम सत्य है’ का नारा, देखें Video-
AJ डेस्क: लॉकडाउन में जहां लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं वहीं यूपी के बुलंदशहर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। यह मामला हिंदू- मुस्लिम एकता की मिसाल को और मजबूत करता है।
रिश्तेदारों ने मोडा मुंह-
लॉकडाउनके बीच यूपी के बुलंदशहर में एक हिंदू शख्स की मौत हो गई और ऐसे में उसके रिश्तेदारों ने घर में रहना ज्यादा जरूरी समझा और अंतिम संस्कार के लिए घर से नहीं निकले। ऐसे में इस शख्स को जब कंधा देने वाला कोई नहीं था तो कुछ मुस्लिम लोग आए और उन्होंने न केवल अर्थी को कंधा दिया बल्कि राम- नाम सत्य के कहते हुए श्मशान ले गए और दाह संस्कार भी करवाया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसका वीडियो ट्विटर पर साझा किया है।
देखें Video-
The true Soul & spirit of India. This is the #IdeaofIndia we are pledged to preserve, protect & defend. https://t.co/8Bhi4wm6HD
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 29, 2020
हिंदू-मुस्लिम एकता का उदाहरण-
यह वीडियो भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल को दिखाता है। बुलंदशहर के आनंद विहार के मुस्लिम बाहुल इलाके में रविशंकर का घर है जो बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शनिवार को जब उनकी मौत हुई तो लोगों ने उनके रिश्तेदारों और परिजनों कोौ सूचना दी लेकिन कोई भी यहां नहीं पहुंचा। ऐसे में रवि के परिजन परेशान हो गए। इस बीच पड़ोसियों तक बात पहुंची तो वो आगे आए और अर्थी को कंधा देते हुए श्मशान तक ले गए। ऐसे संकट की घड़ी में मुस्लिम समुदाय द्वारा की गई सहायता की हर कोई तारीफ कर रहा है।
इन मुस्लिमों ने न केवल श्मशान में सारी क्रियाएं पूरी करवाईं बल्कि दाह संस्कार के बाद वे रविशंकर के बेटे के साथ वापस घर आए। उन्होंने मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद देने का भी आश्वासन दिया।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
