विधायक राज का अभियान जारी, जरूरतमन्दों को दे रहे अनाज
AJ डेस्क: धनबाद से भाजपा के विधायक राज सिन्हा का अभियान आज भी जारी रहा। विधान सभा क्षेत्र के अलग अलग मुहल्लों में जरूरत मन्दो के बीच राशन बांटा गया।
लॉक डाउन शुरू होने के बाद विधायक राज सिन्हा आज आठवें दिन भी हीरापुर साव पाड़ा, धनसार थाना के समीप भुईयां पट्टी, हरिपुर धौड़ा, नई दिल्ली कॉलोनी, स्टेशन धौड़ा, पुटकी 13 नम्बर, मनईटांड़ कुम्हार पट्टी, पांडरकनाली आदि क्षेत्रों में घुम घुम कर जरूरत मंद के बीच चावल, दाल का पैकेट बांटा।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
