‘लॉक डाउन’ के अवधि विस्तार पर चर्चा, कई राज्य इसके पक्ष में, पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट
AJ डेस्क: कोरोना संकट के मद्देनजर 21 दिन का लॉकडाउन जारी है और लोग पीएम मोदी के आहवान का पालन भी कर रहे हैं वहीं कोरोना के केसेज में पिछले 4-5 दिनों में जो तेजी आई है इसको देखते हुए सरकार इस दिशा में विचार कर रही है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं वहीं सरकारी सूत्रों की मानें तो बहुत सी राज्य सरकारें और साथ ही विशेषज्ञ केंद्र सरकार से लॉकडाउन का विस्तार करने का अनुरोध कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार भी इस दिशा में सोच रही है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्य लॉकडाउन का विस्तार करने के समर्थन में हैं और उन्होंने संकेत दिया कि वो 14 अप्रैल के बाद भी प्रतिबंधों को पूरी तरह से खत्म नहीं करेंगे।
Lot of states and experts requesting Central government to extend lockdown; Centre thinking in this direction: Government sources
— Press Trust of India (@PTI_News) April 7, 2020
कुछ दिन पहले से ऐसी चर्चा थी की केंद्र सरकार उन इलाकों से लॉकडाउन हटा सकती है जो कोरोना के हॉटस्पॉट नहीं हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 25 मार्च से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया था इस लाकडाउन की सीमा 14 अप्रैल को खत्म हो रही है।
इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन का विस्तार किया जाए। लॉकडाउन एकमात्र रास्ता है।
KCR ने कहा, ‘हम खराब अर्थव्यवस्था को उभार सकते हैं, लेकिन हम लोगों के जीवन को वापस नहीं ला सकते। लॉकडाउन एकमात्र हथियार है। मेरा प्रस्ताव है कि लॉकडाउन को कम से कम एक या दो सप्ताह तक बढ़ाया जाए।’
Telangana Chief Minister's Office now clarifies that CM K Chandrasekhar Rao suggested extension of lockdown for 2 more weeks (after April 15). He took a reference from BCG report which suggested lockdown in India will be good until June 3. No announcement of extension yet. pic.twitter.com/dxLb89RapT
— ANI (@ANI) April 6, 2020
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाज के सभी वर्गों और अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर रहा है, लेकिन कोरोनो वायरस मानव जाति के लिए सबसे बड़ा संकट है और इसके खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
