विहिप नेता रमेश का “रक्त दान, सैनेटाइज और राशन वितरण” का अभियान जारी
AJ डेस्क: विहिप के युवा नेता रमेश पांडे का आज भी रक्त दान, राशन वितरण और सैनेटाइज अभियान जारी रहा। विहिप कार्यकर्ताओ ने आज 8 यूनिट रक्त दान किया।
झरिया के लोदना, हरि पट्टी, घमंडी पट्टी, खबरा और मल्लाह पट्टी एवम आस पास के क्षेत्रो में आज रमेश पांडे और उनके सहयोगियों ने लगभग 6 सौ घरों में राशन वितरण किया और इन घरों का सैनेटाइज भी कराया।

दूसरी ओर धनबाद के जालान हॉस्पिटल में विहिप समर्थको ने 8 यूनिट रक्त दान किया। विहिप समर्थक पिछले छह दिनों से रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 36 यूनिट रक्त दान किया है। युवा नेता रमेश पांडे ने कहा कि यह अभियान आगे जारी रहेगा।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
