बोकारो में फिर मिले कोरोना पॉजिटिव के दो मरीज, राज्य में संक्रमितों की संख्या 19 हुई
AJ डेस्क: झारखंड के बोकारो में फिर दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गई है। रविवार को भेजे गए सैंपल में दो पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज बोकारो के गोमिया प्रखंड के साड़म गांव के दलाल टोला के रहने वाले हैं। इसी जगह के एक कोरोना मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है।
बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार इसकी पुष्टि कर दी है। बता दें कि आज सुबह ही खतरनाक कोरोना वायरस ने झारखंड में दूसरी जान ले ली है। रिम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हिंदपीढ़ी के 60 वर्षीय शख्स को चिकित्सक सारे प्रयास के बावजूद बचा नहीं सके। रविवार को सुबह उसकी मौत हो गई। मृत व्यक्ति हिंदपीढ़ी का रहनेवाला था और संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था। पत्नी (हिंदपीढ़ी में संक्रमित मिली दूसरी महिला) सहित उसका पूरा परिवार मलेशिया मूल की तब्लीगी महिला से कोरोना संक्रमित हुआ था। अब बोकारो में दो और कोरोना के मरीज मिलने से झारखण्ड में कोरोना का प्रभाव बढ़ता नजर आ रहा है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
