धनबाद: जलापूर्ति विभाग, वन के कार्य पालक अभियंता के वेतन पर लगी रोक
AJ डेस्क: धनबाद में तीन दिनों से पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहा तो दूसरी ओर कार्यपालक अभियंता हरेन्द्र कुमार मिश्रा अपना मोबाइल स्विच ऑफ किए हुए थे। धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार ने इसे गम्भीरता से लेते हुए कार्य पालक अभियंता के वेतन पर रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
लॉक डाउन के अवधि में लोगों का घरों में रहना मजबूरी है। इस लॉक डाउन की अवधि में धनबाद में जलापूर्ति ठप्प हो जाने से पेयजल के लिए हाहाकार मच गया था। जलापूर्ति में आयी बाधा की जानकारी के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार कार्यपालक अभियन्ता से सम्पर्क साधने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उक्त अधिकारी का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ बता रहा था।
उपायुक्त ने कहा कि आपात कालीन स्थिति में मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखने और दायित्व के प्रति शिथिलता बरतना उनके कर्तव्यहीनता और गैर जिम्मेदाराना रवैये को उजागर करता है। उपायुक्त ने कहा कि कार्यपालक अभियंता श्री मिश्रा के वेतन पर तत्काल रोक लगाने के बाद उनसे 24 घण्टे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
