लॉक डाउन का दूसरा चरण 3 मई तक, देशवासी सात बिंदुओं पर साथ दें
AJ डेस्क: कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 130 करोड़ लोगों से कहा कि हम नुकसान रोकने में सफल रहे। देशवासियों के त्याग और तपस्या को सारा क्रेडिट देते हुए उन्होंने कहा कि हमें आगे और सतर्क रहना होगा।
पहली बात-
अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।
दूसरी बात-
लॉकडाउन और की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें। घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
तीसरी बात-
अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा इनका निरंतर सेवन करें।
चौथी बात-
कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें।
दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।
पांचवी बात-
जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।
छठी बात-
आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें। किसी को नौकरी से न निकालें।
सातवीं बात-
देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर-नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
