सावधान: पुलिस बना रही मुर्गा, करा रही उठक बैठक, बेवजह न निकलें घर से, देखें Video-

AJ डेस्क: कल यानि 14 अप्रेल की सुबह 10 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान ही स्पष्ट कर दिया था कि लॉक डाउन- 0.2 में शख्ती और भी बढ़ा दी जाएगी। ताकि कोरोना का नामोनिशान देश से मिटाया जा सके। इसके बाद से देश की कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस हरकत में आ गई। जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर न सिर्फ शहर के लगभग हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, बल्कि बिना मतलब सड़कों पर घूमने वालों का पुलिस न सिर्फ चालान काट रही है , बल्कि उन्हें मुर्गा बना उनसे चौहद्दी भी नपवा रही है।

 

 

लॉक डाउन वन की तरह लॉक डाउन- 0.2 उनके लिए आसान नहीं होगा जो अब तक बिना मतलब सड़कों पर मटरगस्ती करते नजर आ रहे थे। यदि अब धनबाद की सड़कों पर बिना मास्क, बिना हेलमेट और बिना की आवस्यक कार्य के निकले तो अब आपकी ख़ैर नहीं। यदि विश्वास न हो रहा हो तो जरा इन लोगों को ही देख लीजिए, ये वो लोग है जो या तो सड़क पर मटरगस्ती के लिए निकले थे या बिना मास्क और हेलमेट के सड़को पर वाहनों से घूम रहे थे। जिसके बाद इन सभी को पुलिस ने पकड़ कर सड़क पर न सिर्फ मुर्गा बना दिया,बल्कि इनसे धनबाद के रणधीर वर्मा चौक की चौहद्दी भी नापवाय। इसके बाद इन्हें सख्त निर्देश देकर छोड़ दिया गया।

 

देखें Video-

 

 

मौके पर मौजद पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आज कोयलांचल धनबाद कोरोना के वायरस से घिरा हुआ है। इसके सभी पड़ोसी जिले कोरोना के प्रकोप से जूझ रहे है। ऐसे में धनबाद में कोरोना को आने से रोकना और भी चुनौती पूर्ण हो गया है। इसी को देखते हुए आलाधिकारियों के निर्देश पर जिला में करीब तीन दर्जन चेक पोस्ट बनाए गए है, ताकि बिना मतलब सड़कों पर घूमने वालों को रोका जा सके और लॉक डाउन- 0.2 का पालन सफलता पूर्वक संपूर्ण हो सके।

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »