सतर्क चाईबासा पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा, 6 हैवी केन बम बरामद, देखें Video-
AJ डेस्क: चाईबासा में नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च अभियान को झटका देने के नियत से नक्सलियों द्वारा बिछाए गए केन बम के सीरीज को नष्ट कर पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया।
हाल के दिनों में चाईबासा पुलिस लगातार नक्सलियों को करारा झटका दे रही है। पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिरा उनका हथियार का जखीरा भी बरामद किया है। पुलिस के लगातार सर्च अभियान और मुठभेड़ से माओवादी बौखला गए हैं और वह पुलिस को नुकसान पहुंचाने की जुगत भिड़ाने में जुटे हुए हैं।

चाईबासा के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि उन्हें एरिया कमांडर लोदरो लोहार और उसके दस्ता के जंगल में होने की सूचना मिली। अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) प्रणव आनन्द झा, सहायक पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा और सोनुआ थाना प्रभारी, झारखण्ड जगुआर के जवान बीहड़ो में सर्च अभियान चला रहे थे। उन्हें लोदरो लोहार की सूचना दी गयी और एक रणनीति बना एरिया कमांडर को घेरने का अभियान शुरू किया गया।
देखें Video-
इधर नक्सलियों ने भी बीहड़ में पुलिस को झटका देने की तैयारी कर रखी थी। सोनुआ थाना के पताहतु से माइलिपि जाने के रास्ते में जंगल में नक्सलियों ने एक सौ मीटर एरिया को कवर करते हुए हैवी केन बम का जाल बिछा रखा था। पूरी तरह सतर्कता के साथ फूंक फूंक कर कदम रखते हुए बीहड़ में आगे बढ़ रही पुलिस की नजर जमीन में बिछे वायर पर नजर पड़ी। जाँच के दौरान जमीन के अंदर दाबे गए पांच पांच KG के 5 IID केन बम तथा एक केजी का एक IED केन बम बरामद किया गया। विशेषज्ञयो ने सभी केन बम को वहीं नष्ट कर नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
