डी एस कॉलोनी और अजंता पाड़ा में कर्फ्यू, धनसार से सरायढेला थाना क्षेत्र ‘बफर जोन’ घोषित, देखें Video-
AJ डेस्क: धनबाद के डीएस कॉलोनी में कोरोनावायरस से ग्रसित व्यक्ति के मिलने के बाद यह संक्रमण आमजनों को कम से कम प्रभावित करे, इसके लिए अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने मरीज के निवास स्थान को ईपी सेंटर के रूप में चिह्नित करते हुए डीएस कॉलोनी और अजंतापाड़ा को कंटेनमेंट जोन के रुप में चिह्नित कर उसे सील कर, वहां तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया है।
ईपी सेंटर से 7 किलोमीटर की परिधि में आने वाले धनबाद, धनसार, बैंक मोड़, सरायढेला थाना क्षेत्र को बफर जोन के रुप में चिह्नित किया गया है। अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्तियों का जमवाड़ा पूर्णतः निषेध रहेगा। कोई भी व्यक्ति न भीड़ लगाएंगे और न ही किसी भीड़ का हिस्सा बनेंगे और न ही अपने घरों से निकलेंगे।
वहीं शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही जिला प्रशासन रेस हो गई है। रेलकर्मी के पॉजिटिव पाए जाने की खबर पर देर रात ही पुलिस प्रशासन ने हीरापुर के डी एस कॉलोनी क्षेत्र को सील करते हुए इस इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है। रविवार की सुबह प्रशासनिक पदाधिकारियों में उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी आर राम कुमार, एसडीएम राज महेश्वरम सहित दर्जनों पदाधिकारी हीरापुर के डीएस कॉलोनी पहुंचे। जहां नगर निगम फागिंग मशीन से पूरे कॉलोनी को सनेटाइज करने में जुटी है। साथ ही रेल प्रशासन भी अपने स्तर से कई तरह की प्रक्रिया को करने का प्रयास कर रही है।
देखें Video-
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया रेलवे का यह कर्मचारी पिछले दिनों पत्नी से मिलने अपने ससुराल बोकारो के गोमिया गया हुआ था। उसकी पत्नी गर्भवती है। वहाँ से लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी। उसे बुखार हो गया। इसके बाद वह डीआरएम ऑफिस आया और अपनी तबीयत के बारे में बताया। इंफ्रारेड थर्मामीटर से उसकी जांच की गई। जांच में बुखार 103.7 के आसपास पाया गया। रेलकर्मी की गर्भवती पत्नी व अन्य परिजनों की भी जांच की जाएगी। अब स्वास्थ्य विभाग वैसे लोगों की भी सूची बनाने में जुट गया है जिन लोगों से रेलकर्मी ने मुलाकात की थी। रेलकर्मी कहां-कहां गए, किसके साथ रहे, इसके बारे में भी स्वास्थ विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं। मरीज का रेल अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज करने वाले डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों की भी जांच कराई जाएगी
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
