बोकारो और गिरिडीह के नक्सलियों ने चाईबासा में एक की हत्या करवाई
AJ डेस्क: चाईबासा जिला में एक व्यक्ति की हत्या कर नक्सलियों ने पुलिस को चोट पहुंचाने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। इस हत्याकांड में बोकारो और गिरिडीह के नक्सलियों का हाथ होना बताया जा रहा है।
चाईबासा के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुईडा गांव के समीप किसी व्यक्ति की हत्या हुई है। श्री महथा ने अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) और सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठन कर घटना के सत्यापन की जिम्मेवारी सौंपी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्पेशल टीम को वहां एक व्यक्ति की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई, साथ ही शव भी बरामद हो गया। मृतक की पहचान राज किशोर गोप, माल रुंगी गांव थाना सोनुआ के रूप में हुई।
नक्सल गतिविधि से पूरी तरह वाकिफ यह स्पेशल टीम नक्सलियों के जाल में फंसने से बाल बाल बच गए। नक्सलियों ने शव के पास IED/तीर बम लगाकर पुलिस को झटका देने की योजना बनायी थी। सतर्क पुलिस की नजर इस बम पर पड़ गयी और उन्होंने उसे विनष्ट कर दिया।
देखें Video-
पुलिस अधीक्षक श्री महथा ने बताया कि बोकारो जिला के नावाडीह का रहने वाला लाल चंद हेम्ब्रम और गिरिडीह के पीरटांड़ का मिसिर बेसरा के इशारे पर 15 -20 की संख्या में आए माओवादी ने राज किशोर गोप की हत्या की है।मृतक खसी, बकरा का व्यापार करता था। श्री महथा ने कहा कि नक्सली हताश होकर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
